भोपाल।प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का पहला ग्वालियर-चंबल दौरा होने जा रहा है. कमलनाथ के दो दिवसीय दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरे को ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह के 22 से 24 अगस्त तक हुए दौरे का जवाब माना जा रहा है.
ग्वालियर चंबल में कांग्रेस और कमलनाथ की ताकत का एहसास कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने काफी तैयारियां की हैं. 18-19 सितंबर के इस दौरे का आगाज जहां मेगा रोड शो के साथ होगा, तो वहीं कमलनाथ कई सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे. 19 सितंबर को कमलनाथ कार्यकर्ताओं की बैठक के अलावा पत्रकारों से भी रूबरू होंगे.
कमलनाथ के स्वागत के लिए तैयार ग्वालियर की जनता
कमलनाथ के ग्वालियर-चंबल दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि ग्वालियर-चंबल की जनता कमलनाथ के स्वागत के लिए आतुर है. उन्होंने 15 महीने सरकार चलाई और किसानों, आम आदमी और हर तबके को राहत पहुंचाने का काम किया. किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं के लिए कन्यादान की योजना की राशि बढ़ाना, बिजली के बिल कम करना जैसे उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. इसके अलावा उनकी छवि के कारण प्रदेश में निवेशक भी आकर्षित हुए.
ग्वालियर की जनता में नाथ को लेकर विशेष आकर्षण
उन्होंने कहा कि ग्वालियर की जनता में कमलनाथ को लेकर विशेष आकर्षण है. विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की है और वह दावा करते हैं कि उनके चेहरे को देखकर वोट मिले हैं. 2008 और 2013 का चुनाव भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में लड़ा था, तब ग्वालियर चंबल में कांग्रेस के लिए मामूली सीटें मिली हैं.