बाबा बागेश्वर की कथा को लेकर MP में बवाल, कमलनाथ ने सरकार से पूछा- क्यूं हो रहा BJP के पेट में दर्द? - bageshwar dham pandit dhirendra shastri
इंदौर पहुंचे कमलनाथ ने बाबा बागेश्वर की कथा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल कमलनाथ ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अगर कथा करने छिंदवाड़ा आ रहे हैं, तो इसमें बीजेपी के पेट में क्यूं दर्द हो रहा है.
बाबा बागेश्वर की कथा पर कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा
By
Published : Jul 30, 2023, 11:04 PM IST
इंदौर(एएनआई): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 30 जुलाई को इंदौर में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने बागेश्वर बाबा की मध्य प्रदेश की आगामी यात्रा पर बात की और कहा, "अगर वह (बागेश्वर बाबा) मध्य प्रदेश आकर अपनी यात्रा करना चाहते हैं, तो यह उनका निर्णय है. बीजेपी को इससे क्या दिक्कत है? बीजेपी के पेट में क्यूं दर्द होता है."
महिला शोषण में एमपी नंबर वन:कमलनाथ ने यह कहकर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर भी हमला बोला कि "मध्य प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के लिए प्रसिद्ध है." आगे बोलते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश को महिलाओं के खिलाफ शोषण में नंबर वन बताया और कहा कि "इसका श्रेय सीएम शिवराज सिंह चौहान को जाता है."
राज्य की जनता तय करेगी सीटों की स्थिति:कमलनाथ ने कहा कि "राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के लिए चर्चित है. महिलाओं पर शोषण में नंबर वन है और इसका श्रेय सीएम शिवराज सिंह चौहान को जाता है. बीजेपी को जो दावा करना है करने दीजिए, लेकिन राज्य की जनता तय करेगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी."
छिंदवाड़ा आ रहे बाबा बागेश्वर:बता दें कि 4 अगस्त से 7 अगस्त के बीच छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान बाबा बागेश्वर के स्वागत में एमपी के सभी दिग्गज कांग्रेस नेताओं को कमलनाथ के गढ़ यानी छिंदवाड़ा में रहने के लिए कहा गया है. खबरें तो ये भी हैं कि कांग्रेस बाबा बागेश्वर की कथा से सबको ये संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस भी हिंदूत्व की राह पर है.