इंदौर। सीएम कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि किसी भी निवेशक के साथ प्रदेश सरकार एमओयू साइन नहीं करेगी. जो भी निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक होगा, उससे अब एमओयू के स्थान पर सीधी बात की जाएगी. कमलनाथ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि शिवराज सरकार में निवेशकों के साथ एमओयू साइन होने के बाद भी प्रदेश में उद्योग नहीं लगे, जिसके बाद कमलनाथ सरकार अब निवेशकों से सीधे बात करेगी.
शनिवार को शहर के सीआईआई (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित लीडरशिप कॉन्क्लेव में सीएम कमलनाथ ने औद्योगिक निवेश की रणनीति उद्योगपतियों से साझा की. 18 अक्टूबर को होने वाली इंवेस्टर्स मीट मेग्नफिकेंट में इस बार सिर्फ उन कंपनियों से ही चर्चा की जाएगी, जो वास्तव में मप्र में निवेश के इच्छुक हैं.