इंदौर। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में चेयरमैन चुना गया है. इस साधारण सभा की बैठक में कैलाश विजयवर्गीय को चेयरमैन के पद के लिए निर्विरोध चुना गया है.
कैलाश विजयवर्गीय बने मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन - एमपी न्यूज
कैलाश विजयवर्गीय को बास्केटबॉल एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है. विजयवर्गीय को साधारण सभा की बैठक में निर्विरोध चेयरमैन चुना गया.
गौरतलब है बास्केटबॉल एसोसिएशन में भूपेंद्र बंडी और कुलविंदर गिल गुट के बीच विवाद चल रहा है. दरअसल कैलाश विजयवर्गी गिल गुट द्वारा संचालित बास्केटबॉल संगठन के 2014 से अध्यक्ष थे. हाल ही में दोनों संगठनों ने मतभेद भुलाकर एक साथ काम करने का निर्णय लिया था.
बता दें, कि सभा में सर्वसम्मति से कैलाश विजयवर्गीय को चेयरमैन, कुलविंदर गिंल को अध्यक्ष और अविनाश आनंद को महासचिव चुना गया, जबकि यशवंत सिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष बने. साधारण सभा की इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय मौजूद नहीं थे. वे इस समय पश्चिम बंगाल में हैं और 11 जून को इंदौर पहुंचेंगे.