मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर तंज, "अंतिम समय आता है तो आदमी भगवान को याद करता है" - कमलनाथ पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन से पहले 4 अगस्त को पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने घर पर राम कीर्तन रखा है. वहीं इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब अंतिम समय आता है तो आदमी भगवान को याद करता है.

Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Aug 1, 2020, 9:43 PM IST

इंदौर।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि जब आदमी का अंतिम समय आता है तो वह भगवान की पूजन में लग जाता है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

दरअसल, आज कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के पित्र पर्वत पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर पर खुशी जाहिर करने के सवाल पर कहा कि पहले कांग्रेस के नेता ही कहते थे कि भगवान राम काल्पनिक है, लेकिन अब उन्हें सद्बुद्धि आ गई है. देर से ही सही लेकिन बुद्धि आ गई है तो हम भी उनका स्वागत करते हैं.

इधर कांग्रेस ने भी राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से पहले 4 अगस्त को घर-घर में भगवान श्रीराम का पूजन करने का फैसला किया है. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर राम कीर्तन की तैयारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details