मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

40 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले में लिप्त हैं ममता बनर्जी: कैलाश विजयवर्गीय - mamta banarjee

पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई की तनातनी के बीच भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह 40 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले में लिप्त हैं. उसके दस्तावेज पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के पास हैं इसलिए उसे बचा रही हैं.

By

Published : Feb 4, 2019, 11:44 PM IST

इंदौर। पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई की तनातनी के बीच भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह 40 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले में लिप्त हैं. उसके दस्तावेज पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के पास हैं इसलिए उसे बचा रही हैं.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज एक वीडियो वायरल करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 40 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले के दौरान सीबीआई की जांच, ममता की नाटक और उनके द्वारा प्रजातंत्र की धज्जिया उड़ाना. संघीय ढांचे का ध्वस्त करने की कोशिश करना. देश के लिए चिंता का विषय है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के मदन मित्रा, सुदीप मित्रा और दो सांसद इस मामले में गिरफ्तार हुए तब ममता ने विरोध नहीं किया, लेकिन अब एक अदने से अधिकारी के लिए जिसे सीबीआई जांच के लिए बुलाती है तो वो नहीं जाता है.
जब सीबीआई खुद उसके घर जाती है तो ममता बनर्जी पूरे देश को सर पर उठा लेती हैं पूरी व्यवस्था को ध्वस्त कर देती हैं, आकिर क्या कारण है. विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा सीधा आरोप है कि जब एसआईटी गठित की गई थी राजीव कुमार उसके चीफ थे. चिटफंड के सारे दस्तावेज उनके पास थे. जिन्होंने सारें दस्तावेज गायब कर दिए. इन दस्तावेजों में प्रमाण है कि इस घोटाले में ममता बनर्जी समेत पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री भी लिप्त हैं. ये सारे दस्तावेज चूंकि आज भी राजीव कुमार के संरक्षण में हैं इसलिए ममता बनर्जी उक्त अधिकारी को बचाने में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details