मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर कैलाश विजयवर्गीय ने संभाली पैतृक दुकान, विश्व भर में आर्थिक मंदी की कही बात - बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर अपनी पैतृक दुकान संभाली. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर निशाना भी साधा.

धनतेरस पर कैलाश विजयवर्गीय ने संभाली पैतृक दुकान

By

Published : Oct 25, 2019, 2:33 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 3:06 PM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय किराने की दुकान के मालिक भी हैं. इंदौर के नंदा नगर में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय की यह दुकान दशकों पहले उनकी मां संभालती थीं, जो क्षेत्र में काकी जी की दुकान के नाम से ख्यात है. आज इसी दुकान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पहुंचकर अपनी पैतृक दुकान संभाली और धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सामान की बिक्री भी की है.

धनतेरस पर कैलाश विजयवर्गीय ने संभाली पैतृक दुकान

हर साल की तरह कैलाश विजयवर्गीय आज धनतेरस पर अपनी दुकान पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-पाठ के बाद अपनी मां की विरासत के रूप में स्थापित दुकान पर मुहूर्त में सामान की बिक्री भी की है. इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से कहा कि पूरी दुनिया इस समय आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है, इसलिए इस बार दीपावली पर आर्थिक मंदी की मार है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी सरकार अपने निर्णयों से मंदी पर काबू पा रही है.

वहीं राजधानी में दो नगर निगम के फैसले पर उन्होंने कहा कि सरकार निगम चुनाव को टाल रही है. कमलनाथ सरकार डर रही है. सड़कों पर जितने बड़े गड्ढे हैं, उतना बड़ा ही सरकार का भ्रष्टाचार है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details