इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है और अधिक रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं झाबुआ चुनाव पर उन्होंने कहा कि यदि झाबुआ चुनाव कांग्रेस हारती है तो कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
कांग्रेस अगर झाबुआ उपचुनाव हारती है तो कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए- कैलाश विजयवर्गीय - मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
दिवाली के कार्यक्रम में इंदौर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि वह सभी राज्यों में चुनाव जीतेंगे और यदि कांग्रेस झाबुआ उपचुनाव नहीं जीतती है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं शुरू की हैं और प्रियंका गांधी कौन से आंकड़ों पर बात कर रही हैं इसकी उन्हें जानकारी भी नहीं है. वहीं महाराष्ट्र चुनाव पर विजयवर्गीय ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बहुत काम किया है और उनके कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सहित हरियाणा में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी. वहीं सावरकर को भारत रत्न देने के विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गांधी नेहरू परिवार से आगे नहीं सोचा है, पहले उन्हें अन्य लोगों के बारे में पढ़ना चाहिए और फिर बयान देना चाहिए.