मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश हित में लिए गए निर्णय पर राजनीति कर महापाप कर रहा विपक्षः कैलाश - bjp news

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं को एयरपोर्ट पर रोके जाने पर कहा कि विपक्ष देशहित में लिए गए निर्णय पर राजनीति कर रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Aug 24, 2019, 11:06 PM IST

इंदौर। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद देश में सियासत गरमा गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश हित में लिए गए निर्णय पर राजनीति नहीं करना चाहिए. राहुल गांधी और विपक्ष जो राजनीति कर रहे हैं, वह देश हित में नहीं है. आर्टिकल 370 नेहरू की गलती थी और कांग्रेस उसी राह पर चलकर महापाप कर रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मिलने पर विजयवर्गीय ने तंज कसा और कहा कि उनकी क्षमता का महाराष्ट्र में भी पता लग जाएगा, जनता को बार-बार गलतफहमी में नहीं रखा जा सकता है.

वहीं पी चिदंबरम के मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मामले में कोर्ट अपना काम कर रही है, लेकिन ये सोचने वाली बात है कि देश के पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री की देश की सबसे बड़ी एजेंसी जांच कर रही है तो इसका मतलब कुछ तो निकलता ही होगा.

पश्चिम बंगाल में आने वाले समय में हो रहे चुनावों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी को लोकसभा से अधिक वोट आने वाले चुनावों में मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details