इंदौर। शहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से मिलने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे.जहां उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला. झाबुआ उपचुनाव की जीत का दावा भी किया है.
झाबुआ उपचुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव इंदौर पहुंचे.जहां उनसे मिलने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार के कर्जमाफी के वादे,मैग्नीफिसेंट एमपी जैसे मुद्दे पर निशाना साधा है.
झाबुआ उपचुनाव में किया जीत का दावाकैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी झाबुआ चुनाव जीत रही है.किसान और जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है. कर्जमाफी का वादा पूरा ना करके कमलनाथ सरकार ने किसानों से धोखा दिया है. कमलनाथ ने किसानों की जेब काटी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांव में जाने से डर रहा है.
जश्न के शौकीन कमलनाथकैलाश विजयवर्गीय ने मैग्नीफिसेंट एमपी पर तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ जश्न के शौकीन है.वह सरकारी पैसों पर जश्न मना रहे हैं .ऐसी सरकार पर कौन भरोसा करेगा और निवेश करने भी कोई नही आएगा.
महाराष्ट्र और हरियाणा दो तिहाई से जीतेंगेकैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र और हरियाण चुनाव को लेकर कहा है कि हम दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एक होकर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन में कोई आंच नही है.