इंदौर। शहर के दशहरा मैदान में एनआरसी और सीएए के समर्थन के लिए सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए समर्थन करने पहुंचे, इस सभा का आयोजन भारत रंक्षा मंच के बैनर तले किया गया था, जहां संघ और बीजेपी सहित कई संगठन के लोग मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि जनसभा में जो सैलाब उमड़ा है, वह राष्ट्रभक्ति का प्रमाण है.
CAA-NRC का समर्थन करने उमड़ा सैलाब, कैलाश ने कहा- देश विरोधियों के लिए है चुनौती - दशहरा मैदान
इंदौर के दशहरा मैदान में एनआरसी और सीएए के समर्थन में सभा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जिस पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से कहा कि ये देशभक्ति का सैलाब है.
NRC और CAA के समर्थन में सभा का आयोजन
दशहरा मैदान में एनआरसी और सीएए के समर्थन में भारत रक्षा मंच ने सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया, इस आयोजन का जिम्मा संघ और संघ के अनुसांगिक संगठनों ने संभाल रखा था, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हाथो में तिरंगा लेकर पहुंचे.
इस आयोजन को इंदौर के चिम्मनबाग में रखा गया था, जहां रैली निकाला जाना भी प्रस्तावित था, पर पीएससी की परीक्षा आयोजित होने और शहर में धारा 144 लागू होने के चलते अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद दशहरा मैदान में सभा आयोजित की गई.