इंदौर।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब विरोधी अभियान के बाद प्रदेश भर में शराबबंदी की चर्चाएं जोरों पर हो गईं. इस बीच उमा भारती के खास समर्थक रहे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उमा भारती भी नहीं चाहती कि पूरी तरह से शराबबंदी हो, बल्कि वह चाहती हैं कि ऐसी पॉलिसी बने कि लोग खुद शराब कम पिएं. (kailash vijayvargiya in indore)
टोटल शराबबंदी नहीं चाहतीं उमा भारतीः विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि कहा मेरी उमा भारती से फोन पर बात हुई हैं. उनका कहना है कि शराब की पॉलिसी ऐसी होना चाहिए कि शराब पीने वालों की संख्या कम हो बढ़े नहीं. पॉलिसी में ये न हो कि शराब की और ज्यादा बिक्री हो. ऐसा माहौल बने कि लोग शराब का नशा कम करें. उन्होंने कहा कि मैं उमा भारती की बात का समर्थन करता हूं. इस पर विचार होना चाहिए. टोटल शराबबंदी के पक्ष में उमा भारती भी नहीं है. (kailash vijayvargiya statement on uma bharti)