मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- उमा भारती भी नहीं चाहतीं पूर्णतया लिक्वर बैन - कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती

इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उमा भारती भी नहीं चाहती कि पूरी तरह से शराबबंदी हो, बल्कि वह चाहती हैं कि ऐसी पॉलिसी बने कि लोग खुद शराब कम पिएं. (kailash vijayvargiya in indore)

kailash vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Apr 20, 2022, 4:02 PM IST

इंदौर।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब विरोधी अभियान के बाद प्रदेश भर में शराबबंदी की चर्चाएं जोरों पर हो गईं. इस बीच उमा भारती के खास समर्थक रहे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उमा भारती भी नहीं चाहती कि पूरी तरह से शराबबंदी हो, बल्कि वह चाहती हैं कि ऐसी पॉलिसी बने कि लोग खुद शराब कम पिएं. (kailash vijayvargiya in indore)

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

टोटल शराबबंदी नहीं चाहतीं उमा भारतीः विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि कहा मेरी उमा भारती से फोन पर बात हुई हैं. उनका कहना है कि शराब की पॉलिसी ऐसी होना चाहिए कि शराब पीने वालों की संख्या कम हो बढ़े नहीं. पॉलिसी में ये न हो कि शराब की और ज्यादा बिक्री हो. ऐसा माहौल बने कि लोग शराब का नशा कम करें. उन्होंने कहा कि मैं उमा भारती की बात का समर्थन करता हूं. इस पर विचार होना चाहिए. टोटल शराबबंदी के पक्ष में उमा भारती भी नहीं है. (kailash vijayvargiya statement on uma bharti)

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था अनुच्छेद 370 का समर्थन

ताजिए और मोहर्रम पर कभी नहीं होता पथरावःकैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ताजिए निकलने के दौरान कभी पथराव नहीं हुआ. कोई एक उदाहरण हो तो बताएं. उन्होंने कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकलने वाली यात्रा में पथराव हुआ है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान हिंसा हुई है- चाहे दिल्ली की हिंसा हो या खरगोन में हुई हिंसा हो. रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव हो रहा है. लोग हिंदू आतंकवाद की बात करते हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह अभी फुर्सत में हैं. उन्हें केंद्र में भी कोई नहीं पूछ रहा प्रदेश में कमलनाथ ने लिफ्ट मारना बंद कर दी. अब बैठे-बैठे ट्वीट करते रहते हैं. (kailash vijayvargiya slam on digvijay singh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details