इंदौर। झाबुआ उपचुनाव की मतगणना के पहले ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी की जीत का दावा किया है, हालांकि ये और बात है कि रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को निर्णायक बढ़त मिली है और वे बीजेपी उम्मीदवार भानु भूरिया से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि झाबुआ कांग्रेस की परंपरागत सीट है, लेकिन फिर भी हमारी जीत होगी.
झाबुआ उपचुनाव के रुझानों पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, 'ये कांग्रेस की परंपरागत सीट'
इंदौर में झाबुआ उपचुनाव के परिणाम के पहले ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा की जीत का ऐलान कर दिया, जबकि रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है.
झाबुआ उपचुनाव के रुझानों पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही ये भी कहा कि झाबुआ में कमलनाथ सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा की जीत तय है. वहीं इस दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए वे बोले कि वहां चुनाव के दौरान मैनेजमेंट में कुछ कमियां रह गई हैं, लेकिन शाम तक परिणाम आते-आते जनादेश भाजपा के पक्ष में होगा.