इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक और बयान सामने आया है. विजयवर्गीय का कहना है कि जब खुद देश के प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ जनता की नागरिकता का दावा किया है. उसके बाद भी आंदोलन क्यों हो रहा है, यह प्रश्न खड़े करता है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे लगता है कि दर्द कुछ और है और इसके लिए कुछ और दवा की आवश्यकता है.
CAA-NRC के विरोध पर बोले विजयवर्गीय, 'यह दर्द कुछ और है, इसके लिए कुछ और दवा की जरूरत' - Kailash Vijayvargiya speaks
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध पर कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि, मुझे लगता है कि दर्द कुछ और है और इसके लिए कुछ और दवा की आवश्यकता है.
शुक्रवार को बीजेपी एक मात्र मुस्लिम पार्षद ने पद से इस्तीफा दिया. जिसपर विजयवर्गीय का कहना है कि, सीएए और एनआरसी को लेकर अल्पसंख्यकों को गलत फहमी फैलाकर भड़काया गया है. उनका कहना है कि, मुझे लगता है कि 'दर्द कुछ और है और इसके लिए कुछ और दवा की आवश्यकता है'.
वहीं दिल्ली में चुनाव के बाद एग्जिट पोल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. जिस तरह से दिल्ली का समीकरण है और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं. उससे भारतीय जनता पार्टी का परिणाम अच्छा होगा. इसी के साथ पश्चिम बंगाल को लेकर भी विजयवर्गीय ने कहा कि, वहां होने वाले चुनावों में हम सरकार बना रहे हैं. पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है और जो देश विरोधी गतिविधियां चल रही हैं. उससे वहां की जनता में ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा है.