इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. मैराथन के बाद कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से रूबरू हुए और बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में हम सरकार बनाएंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बैंड-बाजे बज गए हैं, बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. अब बैंड बाजे बज गए हैं. आने वाले चुनाव में सबका ध्यान है. निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे.
'बंगाल में परिवर्तन की लहर', शिवराज बोले: 2 मई, दीदी गई...
5000 लोग मैराथन में हुए शामिल
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मैराथन का ये पांचवा साल है. कोरोना महामारी के चलते इस बार कम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. इस मैराथन में करीब 5 हजार लोग शामिल हुए हैं. मैराथन हेल्थ केयर के लिए बहुत जरूरी है, इसीलिए यह परंपरा बंद नहीं होनी चाहिए.
महिला सुरक्षा को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महिलाओं की भूमिका तय की जानी चाहिए. वर्तमान में 50 फीसदी महिलाएं हैं, उन्हें बराबर की हिस्सेदारी दी जानी चाहिए. अगर 50 फीसदी महिलाओं की ताकत का उपयोग समाज के लिए नहीं करेंगे तो समाज मजबूत नहीं बन पाएगा.