इंदौर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राष्ट्रपति शासन के बिना पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. दरअसल पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते यहां राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राज्यपाल ने गृह मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. गृह मंत्री ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. हालांकि अभी गृह मंत्रालाय की ओर से इसको लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के बिना निष्पक्ष चुनाव नहीं संभव : कैलाश विजयवर्गीय - पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव
पश्चिम बंगाल के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के बिना पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. फिर भी हम चुनी हुई ममता सरकार को पर्याप्त मौका दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाए बिना पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते, क्योंकि वहां नौकरशाही का भी अपराधीकरण हो चुका है. उन्होंने हाल ही में यहां भाजपा कार्यकर्ता मनीष शुक्ला की हत्या संबंधी मामले का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि उल्टे पुलिस ने इस मर्डर केस में मुझे भी फंसाने की कहानी बना रखी है.
विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ता मनीष शुक्ला के साथ उस दौरान सांसद अर्जुन सिंह थे, जो घटना के बाद मेरे पास आए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस मेरे खिलाफ भी 15 से 20 प्रकरण दर्ज कर चुकी है और अब फिर कोई भी केस किसी भी मामले में मेरे खिलाफ दर्ज किया जा सकता है.