इंदौर।गौ माता (Gau Mata) को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के मामले में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya) का बयान सामने आया है. विजयवर्गीय का कहना है कि गौ माता (Gau Mata) को राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करें या ना करें लेकिन गौ माता हिंदुओं (Hinduon) की आस्था का केंद्र है और देश में लोगों की गौ माता के प्रति आस्था बनी रहेगी.
पिछड़ा वर्ग आरक्षण
वहीं, पिछड़ा वर्ग आरक्षण (backward class reservation) को लेकर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में पेंडिंग है. फिर भी केंद्र सरकार (Central Govt) की यह मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (EWS) को आरक्षण दिया जाए, ताकि गरीब लोगो का विकास हो सके. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. समाज के दलित और पिछड़ों का विकास होना चाहिए उनका उद्धार होना चाहिए.
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हित में सरकार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) या प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) हो यह योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) लोगों को सशक्त बनाने के लिए की जा रही है. इस प्रक्रिया में आरक्षण भी माध्यम हो सकता है और सरकारी योजना भी ताकि देश के पिछड़े और गरीब लोग आगे ला सके.
गाय 'राष्ट्रीय पशु' बनेगी या 'राजनीतिक पशु' HC के सुझाव का सभी ने किया स्वागत, कांग्रेस को BJP की कथनी और करनी पर संदेह
गौ माता के प्रति अटूट श्रद्धा
वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) गाय (Cow) को राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करने की बात के सवाल पर विजयवर्गीय (Kailash vijayvargiya) ने कहा की गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करें या ना करें लेकिन भारत के लोगों की गौ माता के प्रति अटूट श्रद्धा है. और हमेशा रहेगी क्योंकि यह हमारी धार्मिक परंपरा रही हैं, हिंदुओं की मान्यता है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं. हमारे लिए श्रद्धा का केंद्र है और आस्था का भी क्योंकि गाय की हर चीज उपयोगी होती है. चाहे गोबर हो या गोमूत्र.