इंदौर।शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन पर विचार करने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें शहर के जन प्रतिनिधियों से लॉकडाउन के बारे में राय ली गई. प्रभारी मंत्री की बैठक में शामिल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय में इंंदौर में कोरोना के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की, क्लीन इंदौर ने अपनी प्रसिद्धि गंवाई है. हमे इसके सुधार के लिए और इंतजार करना होगा.
क्लीन इंदौर ने गंवाई है अपनी प्रसिद्धि, लॉकडाउन खोलने का करना होगा इंतजारः कैलाश विजयवर्गीय - Corona positive increases in Indore
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंंदौर में कोरोना के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि, क्लीन इंदौर ने अपनी प्रसिद्धि गंवाई है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, क्लीन इंदौर ने अपनी प्रसिद्धि गंवाई है और रेड जोन में आकर इंदौर की बदनामी हुई है. इसलिए इंदौर वासियों को लॉकडाउन खुलने का सब्र से इंतजार करना होगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, हम इंदौर को कोरोना वायरस के खिलाफ नगर निगम और पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है. उन्होंने ने कहा कि, इंदौर में जिन उद्योग परिसर में मजदूरों के रहने की व्यवस्था है, उन्हें चालू किया जा रहा है. उद्योग संचालकों की जिम्मेदारी है कि, वे मजदूरों को कहीं जाने ना दें और उनका ख्याल रखें.
बता दें, कोरोना संक्रमण नियंत्रण के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर में महामारी तेजी से फैल रही है, शहर में 2000 का आंकड़े पार करने के बाद बुधवार को एक बार फिर 131 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. नतीजतन कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2238 हो चुका है. इस बीच शहर मे 58 वर्षीय एक और मरीज की मौत के बाद इंदौर में कुल मौतें 96 हो गई हैं.