इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने आखिरकार महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में इंदौर की एक नंबर सीट से उतरने का मौका दिया था. इसके बाद अब वह खुद भी मध्य प्रदेश की राजनीति में ही सक्रिय रहना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पार्टी के केंद्रीय दायित्वों से मुक्त होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
विजयवर्गीय ने सौंपा इस्तीफा:बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिलकर पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति एक पद' के अनुसार महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौंपा है. गौरतलब है कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय तक अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ संगठन में कार्य कर चुके हैं. पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए उन्होंने पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत अन्य दायित्व निभाए थे. हालांकि उन्हें उम्मीद थी की देर सबेर पार्टी उन्हें मध्य प्रदेश बतौर मुख्यमंत्री भेज सकती है, लेकिन विजयवर्गीय इसमें सफल नहीं हो पाए.