इंदौर। शहर की नंबर 1 सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि वह मेरे घर में जाकर प्रचार करेंगी तो उससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता. बता दें, आज इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो है. इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक रोड शो को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है.
बता दें, शाम 6:00 बजे इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर भगवान गणेश की 51 फीट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा पर पूजन कर इस रोड शो की शुरुआत होगी. माता अहिल्या के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजवाड़ा चौराहा पर इसका समापन होगा. इस दौरान इंदौर के बड़ा गणपति से राजवाड़ा पर एक भगवा कॉरिडोर बनाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भगवा कॉरिडोर से होते हुए वहीं इंदौर के राजवाड़ा चौराहे पर पहुंचेंगे.