इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 80 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की है. इस मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सभी पदाधिकारियों को समझाने का फैसला किया है. उन्होंने इंदौर में आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि ऐसे तमाम लोग गुमराह हो रहे हैं, इसलिए उन्हें जरूर समझेंगे.
भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के इस्तीफे पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, 'गुमराह होने वालों को समझाएंगे' - Mass resignation offer
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े 80 कार्यकर्ता और पदाधिकारी सामूहिक इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. इस मामले में बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय का बयान सामने आया है.
कैलाश विजयवर्गीय का बयान
इस मामले में कैलाश विजयवर्गी के समर्थक और अल्पसंख्यक नेता राजीव फर्जी वाला ने आरोप लगाया था कि भाजपा द्वारा बार-बार हिंदू-मुस्लिम से जुड़े मामले सामने लाए जा रहे हैं, जिसके कारण संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है. ऐसी स्थिति में वह अपने करीब 80 साथियों के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सोंपने की पेशकश कर चुके हैं.