इंदौर।कोरोना से लड़ाई लंबी है, ऐसे में एक तरफ जहां लॉकडाउन में छूट दी गई है. वहीं नए अस्पतालों का काम भी तेजी से किया जा रहा है. शहर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का काम तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है. अस्पताल का निरीक्षण करने आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 15 जून तक इस अस्पताल का काम पूरा होने की संभावना है. लेकिन कुछ मेडिकल उपकरण बाहर से मंगवाए जाने से, उससे कुछ देरी जरूर हो सकती है. लेकिन प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि काम समय पर खत्म हो. साथ ही वे भी अपने स्तर पर इस काम को पूरा करवाने में पूरा सहयोग करेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, कहा- 15 जून से शुरू होगा अस्पताल - कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल
इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का काम तेजी से चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 15 जून तक ये काम पूरा हो जाएगा.
बीजेपी महासचिव ने कहा कि इस अस्पताल का काम पूरा हो जाने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसका निरीक्षण करने आएंगे. बता दें वर्तमान में एमवाय अस्पताल के अधीन एमआरटीवी अस्पताल की बेड केपेसिटी 100 है. जिसमें 10 आईसीयू, 16 एचडीयू और 74 ऑक्सीजन फेसेलिटी वाले बेड हैं. इसी तरह एमटीएच अस्पताल के 220 बेड में से 40 आईसीयू ,180 एचडीयू और न्यू चेस्ट वार्ड में 35 आईसीयू, 65 ऑक्सीजन फेसेलिटी बेड हैं. वहीं कोविड-19 के लिए इलाज के लिए प्रस्तावित बेड की संख्या 1146 है.
एमआरटीबी कोविड अस्पताल में कुल 13348 मरीजों की जांच की गई है. जिसमें करीब 3856 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें 1041 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 425 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया और 616 को अस्पताल में भर्ती किया गया. निरीक्षण के बाद आयोजित बैठक में एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने प्लास्टिक की एक्स्ट्रा लेयर वाली पीपीई किट के स्थान पर अल्टरनेट व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये.