इंदौर।अमेरिकी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने ट्रंप की हार के पीछे चीन को जिम्मेदार ठहराया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रंप भारत के समर्थक थे, और भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती नजदीकियां चीन को खटकती थी. इसी वजह से चीन ट्रंप के खिलाफ हो गया था.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि कोरोना वायरस मानव निर्मित है, जिसका प्रयोग भारत पर किया जाना प्रतीत होता है. उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप और मोदी की नजदीकियों के अलावा अमेरिका जैसा देश भारत के साथ खड़ा है. यह बात चीन को पसंद नहीं है. कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि ट्रंप के बाद चीन को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी तकलीफ है.
इंदौर में अपने निवास पर प्रेस से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि चीन ने भारतीय सीमा में दो बार घुसने का प्रयास किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के कारण उसे सीमा से लौटना पड़ा. लिहाजा चीन इस बात से बहुत व्यथित था. इसके अलावा भारतीय कूटनीति के कारण एशिया महाद्वीप में कई देश आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आए हैं. इस बात को लेकर भी चीन को आपत्ति थी.
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को हराने के पीछे चीन का हाथ विजयवर्गीय के बयान पर सज्जन वर्मा ने कहा- बच्चे-बच्चे को पता है कोरोना चीन की देन
वहीं भारत में साल 2024 में होने वाले आम चुनाव में चीन की ओर से गड़बड़ी की आशंका पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी राय दी. कैलाश ने कहा कि ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि चीन सीधे कुछ नहीं करता है. वह किसी भी देश को आगे नहीं बढ़ने देता है.