इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इंदौर के दशहरा मैदान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद के कैलाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ दशहरा मैदान से मोहना तक रैली निकाली. बताया जा रहा है कि इस रैली के लिए प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने CAA के समर्थन में बिना अनुमति के निकाली रैली - इंदौर न्यूज
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिना अनुमति के कार्यकर्ताओं के साथ निकाली रैली.
बिना अनुमति कैलाश विजयवर्गीय ने निकाली रैली
बता दें पिछले दिनों पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त बैठक कर आयोजकों को विभिन्न नियमों के आधार पर दशहरा मैदान पर कार्यक्रम की अनुमति दी थी. जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि जो भी आयोजक है वह सिर्फ मैदान में कार्यक्रम कर सकते हैं. किसी तरह की कोई रैली का आयोजन नहीं कर सकते हैं. लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ दशहरा मैदान से महू नाका चौराहे तक रैली निकालते पहुंचे.
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:37 PM IST