इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी पर खरीद फरोख्त वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही विधायकों और नेताओं को नहीं संभाल पा रही है, लिहाजा कई विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा में आने को तैयार बैठे हैं. दरअसल, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने रविवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है. जिसके बाद मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर कांग्रेस के नौजवानों को ही विश्वास नहीं रहा है. कांग्रेस ने देश के सैनिकों का अपमान किया है. कांग्रेस महिलाओं को अपमानित करती है, और माफी भी नही मांगती है. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी. जनता ने कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल का हश्र देख लिया है. उस दौरान कन्यादान योजना में लोगों को पैसा नहीं मिले. अब कांग्रेस कार्यकर्ता बिक रहे हैं.
ये भी पढें:गृह मंत्री ने कमलनाथ के नेतृत्व पर खडे़ किए सवाल, कहा-' राहुल लोधी का जाना कमलनाथ के अक्षम नेतृत्व को दर्शाता है'
कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार वाले बयान पर कहा कि कमलनाथ की जमीन खसक रही है. उनकी मानसिकता दिवालिया वाला बयान है. उप चुनाव के परिणामों से स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर जनता क्या चाहती है. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी अगर कांग्रेस का नेतृत्व करते रह गए तो कांग्रेस का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा. मदरसों में आतंकी पलने के सवाल पर कहा कि मदरसों का भी आधुनिकरण होना चाहिए.
आखिर कमलनाथ ने क्या कहा - ये भी जान लेते हैं...
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व विधायक राहुल लोधी को लेकर बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को स्पष्ट लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं. 10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाजार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो. मुझे कई विधायकों के फोन आए हैं कि भाजपा उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है. उन्होंने कहा कि मार्च महीने में मैंने सौदेबाजी की राजनीति से इनकार कर दिया था. सौदेबाजी की राजनीति मैं भी कर सकता था. मैंने चुनाव आयोग को आज पत्र लिखा है कि ये चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:मुझे दुख है कि लोकतंत्र का उत्सव सौदेबाजी का उत्सव बन गया: कमलनाथ