मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल में होगा बीजेपी का मंगल!

कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भी सर्वे के उलट बीजेपी ने अपना प्रदर्शन किया था और अब एक बार फिर ताजा हुए सर्वे से अधिक सीटें हमें मिलेगी.

National General Secretary Kailash Vijayvargiya
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Feb 13, 2021, 10:01 PM IST

इंदौर। पश्चिम बंगाल से बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आने वाले विधानसभा चुनाव में 210 सीटों पर जीत का दावा किया है. बंगाल में हुए एक सर्वे को गलत बताते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भी सर्वे के उलट बीजेपी ने अपना प्रदर्शन किया था और अब एक बार फिर ताजा हुए सर्वे से अधिक सीटें हमें मिलेगी, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा द्वारा चुनाव लड़ने की चुनौती पर पलटवार करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि सज्जन सिंह वर्मा भी खिसक गए हैं.

बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी 210 सीटें- कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन में हुए प्रशिक्षण वर्ग के बारे में कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण होते रहते हैं. पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भी प्रशिक्षण होता है. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक भाजपा आईडियोलॉजी के साथ काम करती है. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने कांग्रेस से भाजपा में आए विधायकों से प्रशिक्षण वर्ग को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने 20 साल में कांग्रेस ने कभी इस प्रकार के काम नहीं देखे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आईडियोलॉजी पूरे देश में दो ही पार्टियों में हुआ करती थी एक कम्युनिस्ट पार्टी थी जो कि पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है और दूसरी भाजपा है.

बंगाल से जय सियाराम के नारे की शुरुआत ममता बनर्जी को भगाने के लिए - कैलाश

कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल से ही वंदे मातरम की शुरुआत अंग्रेजों को भगाने के लिए हुई थी और अब बंगाल से जय-जय सियाराम के नारे की शुरुआत ममता बनर्जी को भगाने के लिए की गई है. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि लोकसभा चुनाव में हुए सर्वे गलत साबित हुए थे और एक बार फिर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर हुए सर्वे गलत साबित होंगे और भाजपा 210 सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे अभिजीत बैनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि बंगाल में सभी लोग साथ आ गए हैं इसीलिए अभिजीत बैनर्जी खिसक गए हैं

किसानों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं हमने कभी किसानों को नहीं रोका - कैलाश

कैलाश विजयवर्गीय ने किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार ने किसानों से हर समय बात की है किसानों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं और हमने कभी किसानों को नहीं रोका है. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि आज तक किसान संगठनों की मांग किसी के समझ में नहीं आई है. कृषि कानून में ऐसा क्या है जो किसानों के लिए नुकसानदायक है और यदि कुछ नुकसान दायक है तो हम उस बात को हटा लेते हैं. वहीं राहुल गांधी द्वारा ट्रैक्टर चलाए जाने पर उन्होंने हंसी मजाक में लिया और कहा कि राहुल गांधी देश भर में मजाक का विषय है. ऐसे सीरियस समय में राहुल गांधी पर बात नहीं की जाना चाहिए.

बैटल ऑफ सारणी: कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और किसान आंदोलन को उन्होंने छोटी मोटी बात बताया और कहा कि इससे इंदौर नगर निगम चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं कांग्रेस द्वारा भाजपा को मुख्यमंत्री बदलने की नसीहत दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हमने उनसे राय नहीं मांगी है और राय तब दी जानी चाहिए, जब मांगी जाए साथ ही सज्जन सिंह वर्मा द्वारा विजयवर्गीय को महापौर चुनाव लड़ने की चुनौती देने पर विजयवर्गीय ने मजाक में लेते हुए कहा कि सज्जन सिंह वर्मा भी खिसक गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details