इंदौर। आज सातवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में योगाभ्यास किया गया. इसी कड़ी में इंदौर में आज भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के कस्तूरी सभागृह में पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ योग किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की प्राणायाम और संयम से हम स्वस्थ रहते हुए कोरोना को हरा सकते हैं. इसी से भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा.
योग दिवस पर कैलाश विजयवर्गीय ने किया योग योगाभ्यास है जरूरी
योग दिवस के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के कस्तूरी सभागृह पहुंचे. जहां उन्होंने योग प्रशिक्षकों की मौजूदगी में विभिन्न योग और प्राणायाम किए. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को निशुल्क वैक्सीनेशन करने का संकल्प लिया है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा प्राणायाम और योग हम सुरक्षित रह सकते हैं. क्योंकि कोरोनाकाल में खानपान का संयम बरतना बेहद जरूरी है. मैदा जैसी चीजों को खाने से बचना होगा.
चुनाव में इस्तेमाल होने वाला शोपीस नहीं हूं : सिद्धू
वैक्सीन है संजीवनी
आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि व्यापक वैक्सीनेशन अभियान से ही हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं. इसके लिए मोदी जी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के प्रयास सराहनीय है. मैं सभी लोगों से जिन्होनें वैक्सीन नहीं लगवाई है उनस आग्रह करता हूं कि सभी व्यक्ति वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाएं और वैक्सीन लगवाएं. साथ ही कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) द्वारा योग पर किये गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यूनाइटेड नेशन के 170 देशों की सहमति के बाद मोदी जी के आह्वान पर लागू किया गया है. कांग्रेस के नेताओं को हर मुद्दे पर राजनीति करना शोभा नहीं देता. क्योंकि इससे योग दिवस की महानता पर कोई असर नहीं पड़ता.