मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में साइकिल चलाते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय - राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर शहर में 'साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ' की थीम पर साइक्लोथॉन इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने साइकिल चलाई. वहीं इस मौके पर 6000 से अधिक लोगों ने एक साथ साइकिल चलाई.

kailash-vijayvargiya-cycled
साइकिल चलाते कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Feb 14, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 11:03 AM IST

इंदौर। साइकिल एसोसिएशन ऑफ इंदौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज फनराइड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का थीम 'साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ' रहा. इस मौके पर 6 हजार से अधिक लोगों ने लगभग 30 किलोमीटर की राइड को पूरा किया. वहीं इस इवेंट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी साइकिल चलाई.

साइकिल चलाते कैलाश विजयवर्गीय
साइकिल एसोसिएशन द्वारा आज शहर में 'साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ' की थीम पर साइक्लोथॉन इवेंट का आयोजन हुआ. इस आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और ऑल इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय सहित डीआईजी, बीएसएफ, आईजी, विधायक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिए गए.

गाय-कोयले की तस्करी करते हैं ममता बनर्जी के भतीजे : कैलाश विजयवर्गीय

6000 से अधिक लोगों ने एक साथ चलाई साइकिल
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 6000 से अधिक लोगों ने एक साथ साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने, यातायात नियमों का पालन करने और कोरोना महामारी से बचने का संदेश दिया. यह इवेंट सयाजी चौराहे से शुरू होकर पितृ पर्वत पर समाप्त हुआ. लगभग 30 किलोमीटर की फनराइड में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी साइकिल चलाई. इस पूरे कार्यक्रम में लकी ड्रा के माध्यम से 20 लोगों को उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान की जाएगी, ताकि साइकिलिंग को बढ़ावा दिया जा सकें. वहीं इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगले साल लगभग 51 हजार लोग एक साथ साइकिल चलाकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने गाया गाना
कैलाश विजयवर्गीय ने गाया गाना, जमकर झूमे लोगकार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने माइक थामकर देशभक्ति गीत गाया, जिस पर लोग जमकर थिरके. बीएसएफ के जवानों ने भी शिरकत की. बता दें कि, हर साल इस कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण इसे सीमित रूप में आयोजन किया गया.
Last Updated : Feb 14, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details