मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के प्राचीन राम मंदिर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, की विशेष पूजा- अर्चना - इंदौर न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. तो वही इस ऐतिहासिक मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर के प्राचीन राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, साथ ही देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

BJP national general secretary Kailash Vijayvargiya
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Aug 5, 2020, 7:32 PM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज इंदौर के प्राचीन बाजारों में से एक इंदौर क्लॉथ मार्केट पहुंचे, जहां स्थित राम मंदिर में उन्होंने भगवान राम की आराधना की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान राम की यहां पर विधि विधान से पूजा आराधना की. कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान भगवान राम की आरती के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि, मेरे लिए आज का दिन सबसे अधिक खुशी देने वाला है, जिस दिन का इंतजार काफी लोग काफी सालों से कर रहे थे, आज वो दिन आ गया और ये पूरे देश के लिए काफी हर्ष का दिन है. वहीं जब दिग्विजय सिंह को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा कि, आज के दिन मैं उन लोगों की बात नहीं करना चाहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details