मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वृद्धाश्रम में दिवाली मनाने पहुंचे बीजेपी के कैलाश, गुनगुनाए गीत, बांटे उपहार - Festival of Deepavali

परदेशीपुरा वृद्धाश्रम में हर साल की तरह इस साल भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दीपावली मनाने पहुंचे. इस अवसर पर सभी वृद्धजनों और दिव्यांग बच्चों को उपहार भी दिए.

वृद्धाश्रम में दीपावली मनाने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Oct 27, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 11:16 PM IST

इंदौर। परदेशीपुरा वृद्धाश्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हर साल की तरह इस साल भी दीपावली मनाने पहुंचे. कैलाश पिछले 35 सालों से इसी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच दीपावली मनाते आ रहे हैं, इस दौरान कैलाश ने बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों के साथ जमकर अंताक्षरी खेली और गाने गाते भी नजर आए.

दिवाली मनाने वृद्धाश्रम पहुंचे बीजेपी के कैलाश

कैलाश विजयवर्गीय दीपावली वृद्धाश्रम में मनाने के साथ दिव्यांगजन और बुजुर्गों को उपहार भी वितरित किए. साथ ही गाने भी गाए, जिनके साथ बच्चे भी गाने गाते दिखे. कैलाश विजयवर्गीय के गानों पर बच्चों जमकर डांस किया. वहीं बड़ी संख्या में वृद्ध और महेश नेत्रहीन विद्यालय के बच्चे मौजूद रहें. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने राजनीति से हटकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही राम मंदिर के फैसले को लेकर कहा कि जो भी फैसला होगा, वह देश हित में होगा.

कैलाश विजवर्गीय का दीपावली मनाने का ये तरीका पिछले 35 सालों से निरंतर चला आ रहा है. कैलाश के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला और इलाके के पार्षद भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 27, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details