मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा- यह उनका निजी मामला - कांग्रेस में बालेंदु शुक्ला

इंदौर में बीजेपी नेता बालेंदु शुक्ला ने बीजेपी छोड़ फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. वहीं इसे लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बालेंदु शुक्ला का यह निजी मामला है, उनके कांग्रेस में जाने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Balendu Shukla joins Congress
बालेंदु शुक्ला ने कांग्रेस ज्वाइन की

By

Published : Jun 5, 2020, 7:57 PM IST

इंदौर।बीजेपी नेता बालेंदु शुक्ला ने फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इसे लेकर दिन भर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रहीं. इंदौर में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, हालांकि यह उनका और सिंधिया जी का व्यक्तिगत मामला है.

सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की पहली बैठक के दौरान भाजपा कार्यालय पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा सभी सीटें जीतेगी. इस दौरान उन्होंने बालेंद्र शुक्ला के कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा कि यह उनका और सिंधिया जी का व्यक्तिगत मामला है, क्योंकि सिंधिया जी भाजपा में आ गए हैं, इसलिए वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए हैं.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मालवा निमाड़ की 5 सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके चलते वे सांवेर विधानसभा सीट के उपचुनाव की पहली बैठक लेने स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details