मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय को फिर स्टंटबाज बोल गए विजयवर्गीय, कहा- फावड़े से पैसा खींचने में लगी है सरकार - कैलाश विजयवर्गीय का बयान

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जाते-जाते ला एंड ऑर्डर चलाकर भारी भरकम कमाई करने में लगी है.

kailash vijayawargiya statement on kamal Nath government
कैलाश विजयवर्गीय का बयान

By

Published : Mar 19, 2020, 5:14 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताते हुए सरकार पर भारी भरकम कमाई करने का आरोप लगाया है. गुरूवार को इंदौर में विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में ला एंड आर्डर यानि, लाओ और ऑर्डर ले जाओ के फेर में सरकार अभी भी लगी है. आलम यह है कि जाते-जाते सरकार फावड़े से पैसा खींचने में लगी है.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु लाने पहुंचे दिग्विजय सिंह के प्रयासों पर विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह स्टंटबाज नेता हैं. पूरी फसाद की जड़ होने के बावजूद दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंच गए है जबकि विधायक उनकी शक्ल भी नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ की वजह से बेंगलुरु में मौजूद बागी विधायक हमारे संपर्क में है. वर्तमान में जो लोग सूटकेस लेकर सीएम कमलनाथ के दरवाजे पर खड़े हैं. वो लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे. क्योंकि भाजपा की सरकार बनने पर कमलनाथ सरकार के बीते 6 महीनों की आदेशों की समीक्षा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details