इंदौर। स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन आने पर इंदौर को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद अब सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने भी इंदौर को स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन आने पर बधाई दी है. कैलाश खेर ने स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने पर स्वच्छता की जागरूकता के लिए चलाई गई मुहिम में सबसे पहले गाना गाया था.
स्वच्छता में इंदौर ने लगाया चौका, जानिए सिंगर कैलाश खेर ने किसे दिया नंबर वन बनाने का श्रेय - स्वच्छता में नंबर वन
स्वच्छता को लेकर इंदौर चौथी बार नंबर वन आया है. लगातार स्वच्छता में नंबर वन बने रहने के कारण इंदौर की ख्याति प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में भी फैली है. यही कारण है कि अब पूरे देश से इंदौर को बधाइयां मिल रही हैं. स्वच्छता में चौथी बार नंबर बनने पर सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने इंदौर को बधाई दी है.
कैलाश खेर ने इंदौर को बधाई देते हुए यह भी कहा कि इंदौर में त्रिमूर्ति हैं, जिसके कारण यह संभव हो पाया है, जिसमें पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और इंदौर में निगमायुक्त पदस्थ रहे आशीष सिंह के साथ वर्तमान कलेक्टर मनीष सिंह हैं.
कैलाश खेर के मुताबिक इन तीन लोगों के कारण इंदौर लगातार नंबर वन बना हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण के शुरुआती दौर में कैलाश खेर ने इंदौर के साथ-साथ पूरे देश के लिए स्वच्छता का गाना गाया था, उसके बाद इंदौर के लिए सुप्रसिद्ध गायक शान ने भी लगातार गाने गाए हैं, जो कि जनता में जागरूकता का काम कर रहे थे.