इंदौर।देश में जहां महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही है और आम जनता इस महंगाई के तले बोझ तले दब रही है. वहीं कई राजनीतिक पार्टियां भी लगातार इसका विरोध कर रही हैं. महंगाई क्यों लगातार बढ़ रही है इसका कारण इंदौर के ज्योतिषाचार्य ने बताया है.पंडितजी के मुताबिक कोरोना काल के चलते देश में महंगाई का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. और ये क्रम अगले एक महीने तक जारी रहेगा. इसका कारण ग्रहों की प्रतिकूल दशा है. ग्रहों की चाल आमजनों के बजट पर प्रहार कर रही है.
महंगाई पर पंडित जी की भविष्यवाणी ग्रहों के अनुसार महंगाई नहीं करने देगी विश्राम
16 जुलाई से सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश कर चुका है. और कर्क जलीय तत्व की राशि है. पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक की मानें तो निश्चित रूप से यह माह भी महंगाई बढ़ाने वाला होगा.
उन्होंने बताया-जलीय तत्व की राशि है. वहीं सूर्य और शनि का समसप्तक योग बनेगा. जिसके चलते व्यापार व्यवसाय में धीरे-धीरे उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. वर्तमान में व्यापार-व्यवसाय की स्थिति अच्छी नहीं है. व्यापारी परेशान है, वहीं आम लोग भी बढ़ती महंगाई से परेशान हो रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही हम कोविड-19 से उबरेंगे तो निश्चित ही व्यापार व्यवसाय में उठाव की स्थिति निर्मित होगी.
तिषाचार्य