मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे MPCA के चुनाव, क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया फैसला - indore news

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इंदौर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा में ये फैसला लिया गया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे MPCA के चुनाव

By

Published : Sep 16, 2019, 4:17 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की साधारण सभा में ये फैसला लिया गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बैठक में कहा गया है कि जल्द ही MPCA के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में मौजूद थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे MPCA के चुनाव

बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपीसीए की विशेष असाधारण सभा में संविधान के 29 बिंदुओं में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. पिछले कई सालों से चल रहे मसले का हल निकलना चाहिए था. जो संविधान पारित किया है, उसमें सभी मसलों पर फैसले लिए गए. कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने एमपीसीए के चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मात दी थी, जिसके बाद से एमपीसीए के चुनाव चर्चाओं में बने हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details