इंदौर।बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार इंदौर आए. सिंधिया ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि आप कांग्रेस से सवाल पूछिए, एक तरफ वो पूर्व सीएम कमलनाथ कह रहे हैं कि एक तरफ ताला पूर्व पीएम राजीव गांधी ने खुलवाया था. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर कह रहे हैं कि ताला राजीव गांधी ने नहीं खुलवाया. कांग्रेस अपने आप में ही उलझ रही है. कांग्रेसियों को खुद ही पता नहीं कि उनके नेताओं ने क्या किया और क्या नहीं किया.
राम मंदिर को लेकर सिंधिया का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- कांग्रेस को खुद नहीं पता उनके नेताओं ने क्या किया - इंदौर न्यूज
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कहा कि कांग्रेस नेताओं को ही नहीं पता कि उनके नेताओं ने राम मंदिर को लेकर क्या काम किया है और क्या नहीं किया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा सांसद
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को ही नहीं पता कि उनके नेताओं ने राम मंदिर को लेकर क्या काम किया है और क्या नहीं किया है. बता दें कि हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि मस्जिद का ताला राजीव गांधी ने खुलवाया था ऐसे में कोई और क्रेडिट ले तो यह गलत है.
Last Updated : Aug 18, 2020, 9:18 AM IST