मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट की पिच पर खूब लगाए चौके-छक्के - ज्योतिरादित्य सिंधिया की बल्लेबाजी

इंदौर के डेली कॉलेज के प्लेग्राउंड में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट के मैदान पर भी अपने हुनर का जादू दिखाया.

Jyotiraditya Scindia hit four sixes
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाए चौके छक्के

By

Published : Jan 19, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 10:12 PM IST

इंदौर। डेली कॉलेज के प्ले ग्राउंड में सिंधिया पवेलियन का लोकार्पण कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया, इस दौरान कॉलेज में आयोजित मैत्री मैच में भी सिंधिया ने हिस्सा लिया और क्रिकेट टीम के साथ मैच खेला. इस मौके पर मंत्री प्रियव्रत सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे. कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सिंधिया ने हिस्सा लिया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाए चौके छक्के

डेली कॉलेज के प्ले ग्राउंड में नया पवेलियन तैयार किया गया है, जिसके शुभारंभ पर ये कार्यक्रम रखा गया था. 1910 में सिंधिया परिवार ने डेली कॉलेज में ये पवेलियन तैयार कराया था. जिसका जीर्णोद्धार कराया गया है. सिंधिया का कहना है कि पवेलियन का लोकार्पण कर मुझे खुशी हो रही है. इस मैदान से अब देश के लिए अच्छे खिलाड़ी निकल कर बाहर आएंगे.

वहीं सीएए के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं अध्ययन के संस्थान में आया हूं, जिंदगी में कुछ नियम होना चाहिए, हर जगह राजनीति के सवाल करना उचित नहीं है. यहां केवल अध्ययन की ही बातें की जानी चाहिए.

Last Updated : Jan 19, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details