इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दौरान कैलाश विजयवर्गीय से सीधी चुनौती स्वीकार करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया बदले राजनीतिक परिदृश्य के बाद आज कैलाश विजयवर्गीय के घर भोज करने पहुंचे. इस दौरान विजयवर्गीय परिवार ने नंदा नगर स्थित घर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय से गिले-शिकवे दूर करने के सवाल पर सिंधिया का कहना था कि 'सामाजिक जीवन में एक-दूसरे के खिलाफ टीका-टिप्पणी करने की वजह अच्छे लोगों के साथ रिश्ते बनाना हम सभी का दायित्व होना चाहिए.
बता दें इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर और मालवा के दौरे पर हैं. जहां वे बीजेपी के सभी दिग्गजों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार रात को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव के घर पहुंचे. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय घर पर नहीं थे, वे इस समय में पश्चिम बंगाल में हैं.
मराठी और मालवी व्यंजनों से महाराज का स्वागत
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय और उनके परिवार ने सिंधिया का स्वागत किया. साथ ही उन्हें डिनर में मराठी और मालवी व्यंजन परोसे गए. इस दौरान विजवर्गीय के परिवार ने सिंधिया के साथ मराठी में बात भी की. डिनर के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात की.