इंदौर।भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित इंदौर के सांसद और बीजेपी के पदाधिकारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जिस तरह से उनके परिवार ने सत्य का झंडा उठाया था, उसी परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि वर्तमान में कांग्रेस छटपटा रही है और वह सिर्फ कैसे भी कुर्सी चाहते हैं. पिछली सरकार के 6 मंत्रियों ने सत्य का रास्ता पकड़ने के लिए एक क्षण भी नहीं लिया हम सिर्फ जनता के विश्वास पर काम करते हैं और हम सिर्फ जनसेवक हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि उन्हें कोई अपेक्षा नहीं है. कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी की लड़ाई चल रही है. लेकिन वह एक पार्टी के कार्यकर्ता की तरह हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक उन्हें इस बात का गर्व है कि जिस तरह से उनकी दादी ने और उनके पिता ने सत्य का झंडा उठाया था, उसी परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया. सिंधिया ने यह भी कहा कि उन्हें अंतरात्मा को जवाब देना है, ना की किसी पूर्व मुख्यमंत्री या पार्टी के नेता को.