मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधिकारियों से भी था संपर्क - indore juni police

इंदौर की जूनी पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हैं. आरोपी किराए पर गाड़ियां लेता था और उन्हें गिरवी रख कर लोगों से पैसे ऐठ लेता था.

juni-indore-police-arrested-the-accused-who-carried-out-the-fraud-in-indore
ठगी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 9:04 PM IST

इंदौर। शहर कि जूनी पुलिस ने एक ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

ठगी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
जूनी पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि एक आरोपी किराए पर गाड़ियां ले जाता है और फिर लौटता नहीं है. जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपी संजय कालरा किराए पर वाहनों को लेता था और फिर उन्हें गिरवी रख देता था, ऐसा कर उसने कई लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है और लाखों की कमाई की है.फिलहाल पकड़े गए आरोपी के पास से जूनी इंदौर पुलिस ने तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं, जो उसने विभिन्न लोगों से किराए पर ली थीं. वहीं आरोपी से पुलिस और भी कई मामलों में पूछताछ करने में जुटी हुई है.बता दें आरोपी संजय कालरा इंदौर पुलिस के कई अधिकारियों के भी संपर्क में था. साथ ही वो इन अधिकारियों को महंगे गिफ्ट आइटम भी भेंट करते रहता था. जिसके कारण उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन जब जूनी इंदौर पुलिस ने पूरे मामले में तहकीकात की तो पुलिस ने आरोपी संजय कालरा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details