इंदौर। देश मे कोरोना संक्रमण दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कम संसाधनों के बीच जुगाड़ से सैनिटाइजर या मास्क बनाने के उपाय किए जा रहे हैं. शासकीय कार्यालयों में भी अब सैनिटाइजिंग के लिए जुगाड़ अपनाई जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट में कुछ ऐसा ही नजारा है, जहां सीआईएसएफ और फायर यूनिट ने कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजिंग की जुगाड़ आधारित टेक्निक अपना रखी है, जिसके जरिए यहां कार्यरत फायर स्टाफ और सीआईएसएफ कर्मी संक्रमण से अपना बचाव कर रहे हैं.
इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह जुगाड़ से बनाया टच फ्री वॉश बेसिन - Foot sanitizer
इंदौर एयरपोर्ट में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए CISF और फायर यूनिट ने एक ऐसा सेनिटाइजर यंत्र बनाया है, जिसे हाथ की बजाय पैर से चलाया जा सकता है.
![इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह जुगाड़ से बनाया टच फ्री वॉश बेसिन Jugaad technology for 'sanitation'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6943136-69-6943136-1587869655911.jpg)
इंदौर एयरपोर्ट में सेनिटाइजिंग के लिए जुगाड़ तकनीक का प्रयोग
जुगाड़ से बना टच फ्री वॉश बेसिन
दरअसल, हैंड सैनिटाइजिंग के लिए अधिकांश स्थानों पर नल को हाथ से चालू करना होता है, ऐसी स्थिति में संक्रमण की आशंका नल बंद करने के दौरान भी रहती है. इस समस्या से बचने के लिए एक नई जुगाड़ खोजी गई है, इसमें सेनिटाइजर का नल हाथ की बजाय पैर से चालू करने की सुविधा है. इतना ही नहीं कर्मचारियों ने अपने जूतों को भी सैनिटाइज करने की व्यवस्था खुद ही की है. बिना किसी खर्चे के जुगाड़ आधारित दो यंत्र के जरिए सैनिटाइजिंग की प्रभावी व्यवस्था बनने से कर्मचारी और अधिकारी की खासे खुश हैं.