इंदौर।लगातार बढ़ रहा कोरोना को प्रकोप प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के बाद अब पत्रकारों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कम्युनिटी लेवल पर फैल रहे कोरोना के संक्रमण से जहां दो डॉक्टरों की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को दो अन्य डाक्टरों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसके अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण के एक पीआरओ भी इस संक्रमण के घेरे में आ गए हैं. सभी नए पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
इंदौर में पत्रकार भी हुए कोरोना के शिकार, कुछ अधिकारी भी पाए गए पॉजिटिव - इंदौर में कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में लगातार बढ़ रहा कोरोना को प्रकोप प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के बाद अब पत्रकारों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज ने मंगलवार सुबह 49 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की सूची जारी की, जिसके बाद इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या 411 हो गई हैं. कोरोना मरीजों की मंगलवार को आई संख्या इसलिए दिल दहलाने वाली है, क्योंकि अभी पुणे भेजे गए 1142 सेम्पलों की रिपोर्ट आई नहीं है, इससे पहले ही संक्रमितों की सूची में इतना बड़ा इजाफा हो गया. मेडिकल कालेज के अनुसार जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण पाया गया. उनमें पाटनीपुरा और नंदानगर का जनता क्वॉर्टर भी शामिल हो गया है.