मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा - Amit Soni news

मानव तस्करी, लूट, धोखाधड़ी और अड़ीबाजी जैसे गंभीर आरोपों में जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है.

amit-soni-on-police-remand
अमित सोनी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा

By

Published : Dec 6, 2019, 9:03 PM IST

इंदौर। मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार अमित सोनी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की थी. वहीं आरोपी अमित सोनी ने कोर्ट में आते वक्त कहा कि उन्हें और उनके परिवार को फंसाया जा रहा है.

अमित सोनी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा

पुलिस ने मांगी थी 7 दिन की रिमांड

बीते दिनों डांस बार में छापे के बाद पुलिस ने जीतू सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया था. जीतू सोनी, लाल प्यारे भाई और जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया था. पलासिया पुलिस ने पहले ही अमित को 4 दिन की रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम फिर पुलिस ने आरोपी अमित सोनी को 7 दिन की ओर रिमांड पर लेने की मांग की थी.

पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि आरोपों से जुड़े पहाड़ी राज्यों के लोगों के बारे में जानकारी जुटाना है. इसका अमित सोनी की तरफ से वकील ने विरोध भी किया. दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद कोर्ट ने अमित सोनी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. इसके साथ ही अमित सोनी की तरफ से कोर्ट रूम में मौजूद वकील ने एक विशेष अनुमति आवेदन लगाते हुए आरोपी से वकील की 1 घंटे की मुलाकात का वक्त भी मांगा.

गौरतलब है कि अमित सोनी पर 4 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अमित के पिता जीतू सोनी और भाई लक्की और विक्की पर भी कई गंभीर मामले दर्ज है. अभी दोनों भाई फिलहाल फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details