मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से हो रही मौतों पर जीतू पटवारी ने किया ट्वीट, शिवराज सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने ट्वीट में शिवराज सरकार पर संसाधनों की कमी से इंदौर में प्रतिदिन एक कोरोना मरीज के दम तोड़ने का आरोप लगाया है.

By

Published : Apr 9, 2020, 11:54 AM IST

Jitu Patwari MP government targeted for deaths due to corona virus
कोरोना से हो रही मौतों को लेकर जीतू पटवारी एमपी सरकार पर साधा निशाना

इंदौर। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने ट्वीट में शिवराज सरकार पर संसाधनों की कमी से इंदौर में प्रतिदिन एक कोरोना मरीज के दम तोड़ने का आरोप लगाया है.

दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. इतना ही नहीं प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें इंदौर में ही हुई हैं. इंदौर कोरोना संक्रमण के मामले में देश का तीसरा ऐसा शहर है. जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. करोना के बढ़ते मामले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है.

जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित और मृत्यु का अगर प्रतिशत निकालें तो वो देश में होने वाले औसत मौतों से दोगुना है. वहीं स्वस्थ होने का रेट देश के औसत से आधा है, ध्यान रहे इंदौर में प्रतिदिन एक कोरोना मरीज संसाधन की कमी के चलते दम तोड़ रहा है.

बता दें कि 25 मार्च को कोरोना से संकट की घड़ी में गरीबों के राशन की मदद के लिए जीतू पटवारी ने अपने 2 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देने की जानकारी ट्वीट कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details