इंदौर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर सरकार का पक्ष रखा है. वहीं मंत्री जीतू ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए दो नंबर के काम को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ियों को रोकने की जिम्मेदारी तत्कालीन सरकार की थी. मंत्री ने कहा कि धारा 52 लगाने के दूसरे दिन ही कुलपति की नियुक्ति के निए नामों का एक पैनल राजभवन को भेज दिए गया है.
मंत्री जीतू ने बीजेपी पर साधा निशाना
उनका कहना है कि अब तक पांच रिमाइंडर भी सरकार की तरफ से राज्यपाल को भेजे जा चुके हैं. जिसमें यह भी बात कही गई है, जब तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को विश्वविद्यालय का दायित्व सौंप दिया जाए. जीतू पटवारी का कहना है कि 2 दिन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलपति का मामला हल हो जाएगा.
विश्वास सारंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में उनके लोगों द्वारा दो नंबर के धंधे बंद कराएं, तो ज्यादा अच्छा होगा. साथ ही गोपाल भार्गव के ट्वीट पर जीतू पटवारी ने कहा कि हर परिवार की अपनी व्यवस्था होती है. इसलिए किसी बात को, किसी बेटी या पिता के लिए सरेआम करना, पूरे समाज के लिए कलंक होता है. जो नहीं होना चाहिए.