इंदौर।राजधानी भोपाल में बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच गुपचुप तरीके से हो रही मुलाकातों को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सत्ता सुख का बंदरबांट करार दिया है. कमिश्नर कार्यालय पहुंचे राऊ विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस अलीबाबा ने चोरी से सत्ता हासिल की थी, उसके चालीस चोर अब सत्ता सुख के लिए तड़प रहे हैं.
अलीबाबा के 40 चोर सत्ता हथियाने में लगे हैं
भोपाल में बीजेपी नेताओं के बीच गुपचुप तरीके से हो रही मेल मुलाकात को राजनीति के जानकार सियासी उठापटक का नतीजा बता रहे हैं. लिहाजा कांग्रेस इस मामले में बयानबाजी से कैसे पीछे रह सकती है. इसलिए कांग्रेस के नेता इसपर तरह-तरह के बयान देते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को जीतू पटवारी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के अलीबाबा और चालीस चोर ने चोरी से सत्ता तो हथिया ली है, लेकिन अब चालीस चोर सोच रहे हैं कि अकेले अलीबाबा क्यों चोरी की सत्ता का सुख भोगे, उन्हें भी इसका सुख भोगने का हक है.