मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्टिकल 370 में बदलाव की मंजूरी पर जीतू पटवारी की बोलती बंद, कहा- 'जय भोलेनाथ'

राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 में बदलाव, पुनर्गठन बिल को मंजूरी मिलने पर सियासत गरमाई हुई है. मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड क्लीयर नहीं किया. वे मीडिया के सवालों पर भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे.

जीतू पटवारी

By

Published : Aug 6, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 9:43 AM IST

इंदौर। हर मुद्दे पर बेबाक बयान देने वाले कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी अनुच्छेद 370 में बदलाव की मंजूरी पर कुछ नहीं बोल पाए. यहां तक कि उन्होंने पार्टी का स्टैंड भी साफ नहीं किया और मीडिया के सवालों का जवाब देने के बजाय भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे.

आर्टिकल 370 में बदलाव की मंजूरी पर पटवारी का बयान

बार-बार सवाल पूछने पर जीतू पटवारी भोले बाबा की जय बोलते हुए मौके से चले गए, हालांकि जीतू पटवारी ने कश्मीर मुद्दे पर ने इतना जरूर कहा कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है. इस पर कांग्रेस पार्टी का स्टैंड साफ है, लेकिन पार्टी का स्टैंड क्या ये उन्होंने बताया ही नहीं.

बीते दिन राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का बिल पेश किया गया था. राष्ट्रपति ने अनुच्छेद में बदलाव की मंजूरी भी दी थी. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल भी राज्यसभा में पारित हो गया है. इस बिल के पक्ष 125 सांसदों ने वोट किया, वहीं विपक्ष में 61 सांसदों ने वोट दिया.

Last Updated : Aug 6, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details