इंदौर।पूर्व सीएम कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर जहां बीजेपी लगातार बवाल मचा रही है. वहीं दूसरी तरफ अब कांग्रेस में बीजेपी के मौन प्रदर्शन पर आक्रामक नजर आ रही है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हो रहे तमाम महिला अपराधों और अपराधों पर बीजेपी ने क्यों कोई प्रदर्शन नहीं किया.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, लेकिन प्रदेश के मुखिया और गृहमंत्री ने कोई शोक तक व्यक्त नहीं किया. वहीं जीतू पटवारी ने जबलपुर में कारोबारी के बेटे का अपहरण के बाद हत्या के मामले में भी बीजेपी पर सवाल उठाया. वहीं प्रदेश में हो रहे महिला अत्याचार को लेकर भी उन्होंने बीजेपी की कार्यशैली पर निशाना साधा. बीजेपी के मौन व्रत को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भोपाल में उपवास के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास ध्रुवनारायण बैठे थे,जो शेहला मसूद हत्याकांड के आरोपी बताए गए हैं.