इंदौर। किसानों को बीज नहीं मिलने और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने इंदौर में प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान राऊ से विधायक जीतू पटवारी ट्रैक्टर लेकर राजवाड़ा पहुंचे और देवी अहिल्या की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जीतू पटवारी ने सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात की और इस संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने की मांग की.
ट्रैक्टर चलाकर जीतू पटवारी ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने और सरकार के रवैये के खिलाफ जीतू पटवारी ने ट्रैक्टर चलाकर विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान पटवारी ट्रैक्टर से राजवाड़ा स्थिति मां अहिल्या की मूर्ति पर पहुंचे और माल्यार्पण किया. इसके बाद पटवारी ट्रैक्टर से ही सांसद शंकर लालवानी के ऑफिस पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया.
किसानों के परेशानी पर सरकार का ध्यान आकर्षित करें
जीतू पटवारी ने सांसद को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सांसद को ज्ञापन देकर याद दिलाया है कि इंदौर के किसानों ने उन्हें वोट दिया है. पटवारी ने कहा कि हमने सांसद से मांग की है कि वो किसानों की समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित करें, प्रदेश के किसान बीज के लिए परेशान हो रहे हैं, सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
"मेरा धर्म भ्रष्ट हुआ उसका क्या" : पुलिसकर्मी ने ऑर्डर किया वेज खाना, पहुंच गया चिकन रोल
किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस
वहीं सांसद शंकर लालवानी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को बोलते हुए कहा कि प्रदर्शन करने आए कांग्रेस नेताओं के पास ठोस मुद्दे नहीं थे. शंकर लालवानी ने किया कि जिस कानून को लोकसभा, राज्यसभा ने प्रजातांत्रिक तरीके से पास किया, उस कानून का विरोध कर रहे हैं. सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कई सालों तक कांग्रेस की सरकार रही है, उस समय कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. बीजेपी सरकार जब किसानों के हित में काम कर रहे हैं, तो कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है.