इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है. जीतू पटवारी ने खुद के विधानसभा क्षेत्र राऊ का दौरा करते हुए रहवासियों के साथ पौधे लगाए. कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर कॉलोनी में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं, ताकि पर्यावरण के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा सके.
मंत्री जीतू पटवारी ने लगाए पौधे, कहा- 'जिंदा रहना है तो ये करना ही होगा' - मंत्री जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है, जिसके तहत राऊ विधानसभा क्षेत्र की हर कॉलोनी में पेड़ लगाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी राऊ विधानसभा से विधायक हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि वे हर सप्ताह खुद के विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अलग-अलग जगह चल रहे विकासकार्यों का जायजा भी लेंगे. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में वृक्षारोपण के एक बड़े अभियान की शुरुआत भी की जाएगी.
सोमवार को मंत्री जीतू पटवारी ने पैदल चलते हुए वार्डों का दौरा किया. इस दौरान ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर जीतू पटवारी ने आम रहवासियों के साथ मिलकर पौधे भी लगाए. उन्होंने लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने की अपील की है. मंत्री पटवारी के मुताबिक जिस तरह व्यक्ति के लिए सांस लेना जरूरी है, उसी तरह पर्यावरण के लिए पौधे भी जरूरी हैं, इसलिए उनके द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है.